हाईटेंशन तार की चपेट में आन से मौच

तिवारी टोला गांव में हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय बिंदेश्वरी राम की मौत हो गई .

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:58 PM

बगहा. बथवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गांव में हाई टेंशन करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय बिंदेश्वरी राम की मौत हो गई है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह खेत से घर वापस लौटने के क्रम में सड़क के समीप बांस कोठ की बांस हाई टेंशन तार की संपर्क मे आया, उसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान बांस में आवाजें आने लगी और चिंगारियां भी निकलने लगा. घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विभाग ने गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार लगाया था. तार मुख्य सड़क के किनारे से गुजरा है. इसी क्रम में तार सड़क किनारे लगे बांस के संपर्क में आ गया था. उसका करंट पूरे बांस में फैल गया. इस संबंध में बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version