परिमार्जन व दाखिल खारिज के कार्यों में भी भ्रष्टाचार समेत अन्य कई विभागों पर लगे आरोप
प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को गहमागहमी के बीच पंसस की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा व संचालन बीडीओ सारिक अहमद ने किया.
चनपटिया. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को गहमागहमी के बीच पंसस की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा व संचालन बीडीओ सारिक अहमद ने किया. इस दौरान विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई. बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. प्रखंड उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ एवं सीओ को छोड़कर कोई अन्य अधिकारी नहीं रहते हैं, इसलिए उस विभाग का बुरा हाल है. आम लोगों को अधिकारियों से मिलने में परेशानी होती है. सीडीपीओ समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहते हैं. वहीं मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह अवरैया पंचायत के मुखिया रंजन कुमार वर्मा ने कहा कि प्रखंड के कई पंचायतों में पिछले कई महीनों से नल जल योजना बंद है, लेकिन पीएचईडी के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बीडीओ से इसकी जांच करा सुचारु रूप से जलापूर्ति कराने को कहा. वहीं लोहियरिया पंचायत के मुखिया विनोद कुमार पांडेय ने बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध जताते हुए कहा कि प्रीपेड मीटर लग जाने से लोगों को अधिक बिल भरना पड़ रहा है. मुखिया श्री पाण्डेय ने परिमार्जन व दाखिल खारिज के कार्यों में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. बैठक से गायब अधिकारियों के खिलाफ आक्रोशित सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया. कहा कि बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), अंचलाधिकारी, कुमारबाग के विद्युत जेई, पीएचईडी विभाग के जेई, प्रखंड समन्वयक (लोहिया स्वच्छ) आदि अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हैं. इन सभी विभागों की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं हो सकी. वही सदस्यों ने कहा कि कुछ विभाग के अधिकारियों के बदले उनके कर्मी बैठक में मौजूद थे. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, अगली बैठक में अधिकारियों को खुद मौजूद होना होगा. इधर, बीडीओ सारिक अहमद ने कहा कि बैठक से गायब रहनेवाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी. मौके पर बीपीआरओ गोविन्द कुमार, जेएसएस, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर, जिप सदस्य जगन्नाथ यादव, मुखिया दीपू सिंह, प्रभात कुमार, शिवम कुमार, पंसस राजेश राम, प्रदीप कुमार, रतनावली देवी, बिरजू कुमार, पंचायत सचिव प्रमोद मिश्र, नाजिर मनोज कुमार, दिनेश उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है