बगहा. गोबरहिया थाना की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में फरार चल रहे 5 वें आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में विगत तीन माह से अभियुक्त फरार चल रहा था. हालांकि अभियुक्त घर छोड़ नेपाल में छिपकर रह रहा था. इसी क्रम में बुधवार को अभियुक्त चोरी छिपे नेपाल से अपने घर शेरवा दोन आ रहा था कि इसकी सूचना गोबरहिया थाना को मिली. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रामानंद साह ने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ छापेमारी करना शुरू कर दिये. इसी दौरान ढोकनी दोन से पुलिस ने फरार अभियुक्त मनोज महतो उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान मनोज महतो ने बताया कि उसका स्थाई निवास शेरवा दोन में है. नेपाल में लिया था हत्या आरोपित शरण: जहां उसका और भी परिवार रहता है और वह नाबालिग के हत्या के बाद से नेपाल के चितवन जिला के थाना बसंतपुर अंतर्गत रतनी माड़ी गांव में रह रहा था. इसी क्रम में वह अपने घर आ रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को गोबरहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरवा दोन निवासी बेचन महतो की नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कर कुछ लोगों द्वारा गांव के घने जंगल में ले जाया गया और उसके साथ दुष्कर्म कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसकी हत्या कर पेड़ पर फंदा डालकर शव को लटका दिया गया था. जिस मामले में पीड़िता की मां राजमती देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाई थी. वही मामले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. वही पांचवें अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है