नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपित गिरफ्तार

दादी के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने गई पांचवीं की छात्रा के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:51 PM
an image

बगहा. दादी के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने गई पांचवीं की छात्रा के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार की देर शाम पटखौली थाना क्षेत्र के बगहा शहर से सटे सरेह की है. मामले में पीड़िता की मां ने महिला थाने में आवेदन देकर अपने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ट्विंकल ने बताया कि पीड़ित नाबालिग की माता के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है एवं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा गया है. उन्होंने बताया कि थाने को दिये आवेदन में पीड़िता के मां ने लिखा है कि गुरुवार की दोपहर पीड़ित अपनी दादी के साथ घर के पास सरेह में मवेशियों के लिए चारा काटने गई थी.इसी दौरान पीड़िता की दादी पास के गन्ने के खेत में चारा काट रही थी और लड़की बगल के खेत में साग काटने चली गई थी. वहीं पहले से घात लगाए बैठे नगर के एक आरोपी ने नाबालिग लड़की को पकड़ कर पास के गन्ने के खेत में ले गया. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद नाबालिग रोते हुए इसकी सूचना अपने दादी को दी. सूचना पर दादी व चारा काट रही महिलाओं ने आरोपित को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपित महिलाओं को धक्का देकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद नाबालिग अपनी दादी के साथ घर आई और घटना की जानकारी परिजनों के दी. जिसके बाद परिजनों के द्वारा इसकी सूचना महिला थाने को दी गई.महिला थाने की पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है एवं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version