पेज03 : भूमि कारोबारी को चाकू मार जख्मी कर पांच लाख छीनने का आरोप

शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा निवासी भूमि कारोबारी के पिता ने चाकू मारकर जख्मी करने एवं पांच लाख छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:28 PM

बेतिया : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा निवासी भूमि कारोबारी के पिता ने चाकू मारकर जख्मी करने एवं पांच लाख छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमीन कारोबारी चितरंजन पटेल के पिता महावीर पटेल ने दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में सड़किया टोला चरगांवा निवासी सुदामा पटेल (60) उनके दो पुत्रों गुड्डू कुमार (28), अरुण पटेल (22) तथा गांव के पप्पू पटेल (23), रोहित कुमार (19) को अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि चितरंजन पटेल के पिता महावीर पटेल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गयी है. मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है. दर्ज प्राथमिकी में महावीर पटेल ने बताया है कि उनका बेटा चितरंजन पटेल प्रोपर्टी डीलर का काम करता है. महावीर पटेल अपने पुत्र चितरंजन के साथ चरगाहा मिश्र टोला स्थित प्लॉट से पांच लाख रुपये लेकर नरेश यादव के घर परवतिया टोला जा रहे थे. इसी दौरान सुदामा पटेल के दरवाजे पर आरोपियों ने मोटरसाइकिल रुकवा दिया. वे लोग गाली देने लगे. गाली देने से मना किया तो गुड्डू ने चाकू से चितरंजन पर हमला बोल दिया. इसी बीच रोहित कुमार ने पांच लाख रुपये चुरा लिया. पिता-पुत्र दोनों जख्मी हो गए. दोनों की चिकित्सा जीएमसीएच में की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version