चाची व चचेरी बहन पर तेजाब से हमला, चाचा के दांत तोड़े
मुफस्सिल थानए के महनागनी गांव में पांच धूर घड़ारी जमीन को लेकर भतीजे ने चाची व चचेरी बहन पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. चाचा का दांत तोड़ दिया. जख्मी श्याम साह की पत्नी पूनम देवी, बेटी मोनी कुमारी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बेतिया. मुफस्सिल थानए के महनागनी गांव में पांच धूर घड़ारी जमीन को लेकर भतीजे ने चाची व चचेरी बहन पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. चाचा का दांत तोड़ दिया. जख्मी श्याम साह की पत्नी पूनम देवी, बेटी मोनी कुमारी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को जीएमसीएच भेजा गया है. एफआइआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मोनी कुमारी के चेहरे व बांह व पूनम देवी की कमर व शरीर के अन्य हिस्से पर तेजाब से जलने के जख्म हैं. बर्न वार्ड में उनकी चिकित्सा की जा रही है. श्याम साह का दांत टूटा है, वे भी जख्मी हैं.भाइयों से जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
जीएमसीएच में भर्ती श्याम साह ने बताया कि उनका अपने भाई रामू साह से पांच धूर घड़ारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सुबह में भवे रूना देवी गाली-गलौज करने लगी. गाली-गलौज सुन श्याम साह गया, तो भाई रामू साह के पुत्र अजीत कुमार, आनंद कुमार तथा अंकित कुमार उसके साथ मारपीट करने लगे. श्याम के चिल्लाने की आवाज सुन उनकी बेटी मोनी कुमारी व पत्नी पूनम देवी उन्हें बचाने पहुंचीं. उसी समय अजीत साह घर से एक बोतल में तेजाब लेकर आया. मोनी तथा पूनम देवी पर तेजाब फेंक दिया. तेज़ाब की जलन से दोनों बेहोश होकर गिर गयी. उसके बाद आरोपित फरार हो गये. घायल श्याम ने बताया कि अजीत कुमार टेंपो चलाता है. टेंपो की बैट्री में डालने के लिए रखे हुए तेजाब को उसने फेंक कर अपनी चाची तथा चचेरी बहन को जख्मी कर दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है