बेतिया. अस्पतालों से रेफर के बावजूद एंबुलेंस कर्मियों द्वारा मरीज को सुनिश्चित स्थान पर पहुंचाने में कोताही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है. इसको लेकर राज स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला के डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि कहां जिले में संचालित 102 एम्बुलेंस की संचालन की समीक्षा विभाग द्वारा की जाए. ताकि सभी पीएससी में आने वली मरीज को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
बता दें कि 102 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा कोताही बरतने की वजह से अस्पताल में आनेवाले मरीज को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता है. जिसमें आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए विभाग ने सभी डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि 102 एंबुलेंस कर्मियों की समीक्षा की जाए. 102 एम्बुलेंस अपने-अपने पीएचसी से कितने राउंड लगते हैं. अगर 5 से 7 राउंड से कम होता है तो ऐसी स्थिति में एंबुलेंस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए. डीपीएम अमित अचल ने कहा कि विभाग द्वारा निर्देश दियागया है. इसको लेकर जिले में संचलित 102 एम्बुलेंस कर्मियों को निर्देश दिया जा रहा है कि कम से कम 5 से 7 राउंड लगायें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो समीक्षा के दौरान पाए जाने पर एंबुलेंस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है