बकरीद में सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले पर पोस्ट पर कार्रवाई तय, बकरीद पर सिकटा, कंगली, बलथर, चनपटिया व भंगहा थानों में हुई शांति समिति की बैठक
सिकटा/ चनपटिया/इनरवा सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट डालने वाले व्यक्ति बख्शे नही जाएंगे।पुलिस प्रशासन की पैनी निगाहे सोशल मीडिया पर टिकी हुई है. धार्मिक भावनाएं आहत नही हो इसका ख्याल सभी रखे. उक्त निर्देश बकरीद पर्व को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक के दौरान सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन, बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार और कंगली थानाध्यक्ष कफील अजहर ने कहा. सिकटा, कंगली व बलथर थाना परिसर में बैठकें हुईं. थानाध्यक्षों ने त्याग व बलिदान के पर्व कुर्बानी को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया. वहीं कंगली में प्रभारी थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा, बलथर थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. सिकटा के बैठक में मुखिया जहांगीर अंसारी, अशोक कुमार समेत राजू यादव व कई गणमान्य व बुद्धिजीवी व्यक्ति शामिल रहे. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह एवं थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. कहा कि कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें. मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ यादव, उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, उज्जवल कुमार, अरविंद चौधरी, फिरोज आलम, मकदुम अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मुनीब महतो, कृष्णा पासवान, राजन साहू आदि मौजूद रहे. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार भंगहा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधि सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग की उपस्थिति हुये. बैठक थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी के नेतृत्व में की गई. थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. उपस्थित लोगों से उनके क्षेत्र की स्थितियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोई समस्या होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है