बढ़ते अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरे महागठबंधन के कार्यकर्ता
बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ विभिन्न दलों की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
बेतिया. बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ विभिन्न दलों की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च शहीद पार्क निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया. इस दौरान समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता, राजद जिलाध्यक्ष साहब हुसैन अंसारी, प्रधान महासचिव अमर यादव, मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव, माले नेता सुनील कुमार राव, सुनील कुमार यादव, फरहान राजा, सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, जिलाध्यक्ष भारत भूषण दुबे, शेख कामरान, माकपा के प्रभु राज नारायण राव, भाकपा के अशोक कुमार मिश्र, वीआईपी के जिलाध्यक्ष विजय चौधरी समेत अन्य महागठबंधन के घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. इन नेताओं और कई वक्ताओं ने कहा कि बिहार में लोगों को गोलियों से मारा जा रहा है. हाल ही में वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई. बिहटा में एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा कार चालक को मामूली गलती के लिए गोलियों से हत्या कर दिए जाने का मामला हो या मुजफ्फरपुर के डीपीआर कंपनी में हुई महिलाएं के साथ यौन शोषण की घटना संपूर्ण बिहार डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. दलित, आदिवासी, अति पिछड़ा और पिछड़े समाज की महिलाएं बलात्कार, दमन और घुटन में जीने को अभिशप्त हैं. गया, नवादा, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, सासाराम, गोपालगंज आदि जिलों में अपराध की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है. हालत यहां तक पहुंच गई है कि राजधानी पटना और उसके आस-पास के इलाकों में भी अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं. विगत कुछ दिनों में दो दर्जन से अधिक हत्या के मामले सामने आए हैं. वक्ताओं ने नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है