22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: बगहा में छठ पूजा के लिए प्रशासन अलर्ट , संवेदनशील घाटों पर SDRF-NDRF की तैनाती

Chhath Puja: बिहार के बेत्तिया जिला में बगहा महापर्व छठ पूजा को लेकर बगहा अनुमंडल प्रशासन की ओर से तैयारी अंतिम दौर में है. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बगहा शहर के नौ छठ घाटों को संवेदनशील घाट के रूप में चिन्हित किया गया है .

Chhath Puja: बिहार के बेत्तिया जिला में बगहा महापर्व छठ पूजा को लेकर बगहा अनुमंडल प्रशासन की ओर से तैयारी अंतिम दौर में है. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बगहा शहर के नौ छठ घाटों को संवेदनशील घाट के रूप में चिन्हित किया गया है . इन संवेदनशील घाटों पर SDRF की टीम की तैनाती रहेगी साथ ही साथ इन घाटों पर स्थानीय स्तर पर गोताखोर व नाव का भी प्रबंध रहेगा ताकि विषम परिस्थिति में किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं पर अभिलंब राहत कार्य पहुंचा जा सके.

SDM ने दी सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी

SDM गौरव कुमार ने बताया कि बगहा शहर के शास्त्री नगर, नारायणपुर कैलाश नगर, गोलाघाट, कालीघाट, लवकुश घाट, रामधाम घाट, दीनदयाल नगर घाट को संवेदनशील घाट के रूप में चिन्हित किया गया है यहां सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के साथ-साथ SDRF और NDRF की टीम भी तैनात रहेगी साथ ही साथ स्थानीय गोताखोर व नाव का भी प्रबंध प्रबंध रहेगा इसके अलावा इन घाटों पर नदी के किनारे बास बल्ला से बारर्केटिंग की जाएगी ताकि लोग नदी के नीचे नहीं उतर सके .

गोडियापट्टी घाट पर छठ घाट नहीं लगाने का निर्देश जारी

इसके अलावा बगहा शहर के गोडियापट्टी घाट को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है . SDM ने बताया कि नदी की धारा एवं गहराई को देखते हुए प्रशासन की ओर से गोडियापट्टी घाट पर छठ घाट नहीं लगाने का निर्देश जारी किया गया है. दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर SDM ,BDO व सीओ की टीम के द्वारा सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया एवं पूजा समितियां को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया .

ये भी पढ़े: बिहार में फिर से गरमाई सियासत, मांझी ने परिवारवाद पर लालू परिवार को घेरा

लोगों को घाट के नीचे जाने से रोका जाएगा

छठ घाटों एवं रास्तों को दुरुस्त करने के साथ-साथ घाटों पर लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश अनुमंडल प्रशासन की ओर से नगर प्रशासन को दिया गया है. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इधर वार्ड 25 के वार्ड पार्षद राहुल सिंह का प्रतिनिधि राहुल सिंह का कहना है की नदी के किनारे ऊंचे स्थान पर घाट तैयार किया गया है। ऊंचे स्थान पर व्रतियों को अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा लोगों को नीचे जाने से रोका जाएगा इसका भी पतापुख्ता प्रबंध किया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें