profilePicture

होली को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त

होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प.चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन व बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज की ओर से संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है.

By SATISH KUMAR | March 13, 2025 8:27 PM
an image

बेतिया. होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प.चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन व बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज की ओर से संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है. शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली सम्पन्न कराने को ले जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. विधि व्यवस्था को लेकर जिले के सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती दंडाधिकारी के नेतृत्व में की गयी है. इसके अलावे अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल दंडाधिकारी की तैनाती की अलावा भी विशेष नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर तो है ही, साथ ही पुलिस जिला मुख्यालय से साइबर सेल सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. डीएम श्री राय ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व सम्पन्न कराने के लिए हर स्थान पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं. हुड़दंगियों और किसी प्रकार की शरारत करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में 150 से अधिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावे क्यूआरटी और रिजर्व पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो किसी विषम परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि जिले के तीनों अनुमंडलों में विधि व्यवस्था संधारण के लिए मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गई है. होली को ले जिला मुख्यालय और तीनों अनुमंडलों बेतिया, बगहा और नरकटियागंज में नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. डीएम ने बताया कि सभी कंट्रोल रूम 15 मार्च के संध्या तक कार्यरत रहेंगे. इसके लिए तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के वरीय प्रभारी एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व सम्पन्न कराने को लेकर ना सिर्फ हर स्थान पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के साथ सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं. बल्कि बेतिया को 31 सेक्टर और 8 जोन में बांट दिया गया है. स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस की सहायता और निरीक्षण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहेंगे. बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि डीजीपी के निर्देश के अनुसार पूरे राज्य में अश्लील गानों पर रोक लगा दी गई है. इसलिए अश्लील गानों को नहीं बजाएं. इसके साथ ही डीजे बजाने पर भी रोक है. उन्होंने कहा कि अश्लील गाना बजाए जाने पर उपकरण तो जब्त होंगे ही साथ ही सभी दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों पर रेंडमली ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने वालों की सघन जांच करायी जाएगी। शराब से संबंधित संवेदनशील स्थलों पर छापेमारी करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ट्रिपल राइडिंग पर विशेष नजर रहेगी। अभिभावक भी इस पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि आपसी सद्भाव के साथ पर्व को मनाएं. डीएम ने की जिलेवासियों से अपील डीएम दिनेश कुमार राय ने जिलेवासियों से अपील की है कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं. जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है. जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे. ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके. उन्होंने जिलेवासियों को होली एवं पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version