14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक में टक्कर होने के बाद हुए विवाद में आफताब ने की थी सुजीत की हत्या

सुजीत हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इसे अंजाम देने वाले आफताब आलम को गिरफ्तार कर ली है.

बेतिया. सुजीत हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इसे अंजाम देने वाले आफताब आलम को गिरफ्तार कर ली है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि चनपटिया के पुरैना गोसाई टोला वार्ड छह निवासी सुजीत कुमार हत्याकांड को सुलझा लिया गया है. इस मामले में चनपटिया थाना क्षेत्र के बगही बनकट निवासी आफताब आलम को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामूली विवाद में घटना हुई थी. घटना के बाद आफताब ने चाकू को नदी में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को पुरैना गोसाई टोला निवासी सुजीत कुमार व साहिल कुमार नशा कर बाइक से घर लौट रहे थे. बगही बनकट निवासी आफताब आलम अपने ममेरे भाई अंजार आलम की बाइक से अपने पिताजी के लिए दवा लाने बाजार गया था. दवा लेकर वह लौट रहा था. चनपटिया से पुरैना जाने वाली पक्की सड़क सुजीत कुमार व साहिल कुमार की बाइक में उसकी बाइक से धक्का लग गया. उसके बाद उन लोगों के बीच गाली गलौज और हाथापाई होने लगा. तभी आफताब ने चाकू निकालकर सुजीत एवं साहिल पर हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के दौरान सुजीत की मौत हो गई. जबकि साहिल का इलाज अभी भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद एसपी डॉ. शौर्य सुमन मौके पर पहुंचे थे ओर उन्होंने उनके नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की थी. ———————— आफताब की घबड़ाहट देख पुलिस को हुआ शक एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के दिन आफताब आलम घबराए हुए स्थिति में इस रास्ते से गुजरा था. घटना के समय आफताब के मोबाइल का टॉवर लोकेशन घटना के आसपास मिला. तब पुलिस आफताब को गिरफ्तार कर ली. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि आफताब के पास से बरामद बाइक बाएं साइड में थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. उसके पैर में भी हल्की चोट लगी है. बाइक में धक्का लगने पर गिरने से ऐसा हुआ है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, तकनीकी शाखा के इंस्पेक्टर ज्वाला सिंह, चनपटिया थाना के दारोगा उपेंद्र कुमार यादव, शशिकांत दुबे, प्रशिक्षु दारोगा रमाकांत कुमार, प्रिंस कुमार, प्रतिमा दुबे, सिपाही कमलेश कुमार व तकनीकी शाखा तथा थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें