23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बगहा में गर्लफ्रेंड की मौत के एक हफ्ते बाद 17 वर्षीय प्रेमी ने भी लगाई फांसी

Bihar News: बगहा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि युवक की प्रेमिका ने भी एक हफ्ते पहले सुसाइड कर लिया था.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के चौघरिया गांव में प्रेम प्रसंग के कारण एक किशोर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मृतक किशोर की पहचान भूलन चौधरी के 17 वर्षीय पुत्र धर्मपाल कुमार चौधरी के रूप में हुई है.

प्रेमिका ने एक हफ्ते पहले किया था सुसाइड

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार किशोर गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हो गई थी, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे समझाया-बुझाया था और मारपीट भी की थी. इससे नाराज होकर एक सप्ताह पहले लड़की ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद प्रेमी किशोर ने भी प्रेमिका की याद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

क्या कहते हैं परिजन

इस मामले में मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक को मिर्गी की बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. मृतक किशोर की मां अपने बच्चे की जांच कराने के लिए गांव में ही एक तांत्रिक के पास गई थी. जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि उसका बेटा नीचे गिरा हुआ था और मृत पड़ा था. जिसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी. शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और रामनगर थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें: Road Accident : औरंगाबाद सड़क हादसे में वरिष्ठ भाजपा नेता की मौत, मातम में बदला दुर्गा नवमी का जश्न

पोस्टमार्टम के बाद होगा मामले का खुलासा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति से अवगत हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.

इस वीडियो को भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें