एक कठ्ठा भूमि के विवाद को लेकर चाचा ने कर दी मारपीट में भतीजा की हत्या
घटना बाद आरोपी घर छोड़कर फरार, छानबीन में जुटी पुलिस
बेतिया
एक कठ्ठा भूमि के विवाद को लेकर चाचा ने भतीजा की मारपीट कर हत्या कर दी है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित घटना स्थल से फरार हो गए. मृतक शिकारपुर थाना के अजुआ-सुगौली वार्ड संख्या-6 निवासी स्व शत्रुघ्न साह का पुत्र दीपक चौधरी (24 वर्ष) बताया गया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर सौंप दी. जीएमसीएच में संजीव कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई दीपक, मां शोभा देवी के साथ गांव से सटे खरकटवा गांव में जमीन बेचने के लिए रामअवध पटेल के परिवार से एक लाख रुपये एडवांस लेने गए थे. पहले से चाचा बीरबल चौधरी, उनकी बहू रानी देवी, बेटा राहुल कुमार, लाल मोहन कुमार लाठी-डंडे से लैस होकर वहां मौजूद थे. संजीव व उसकी मां पैसा लेने चले गए. इसी बीच आरोपियों ने दीपक के साथ मारपीट किए. जब मां-बेटा वापस लौटे तो देखा दीपक तड़प रहा है. संजीव डॉक्टर को बुलाने गया, जब तक वह डॉक्टर को लेकर वापस आता, दीपक की मौत हो गई थी. संजीव ने बताया कि मेरी मां के नाम से एक कठ्ठा रजिस्ट्री भूमि को लेकर चाचा से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है