एक बार फिर गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, कर्मी अलर्ट

वाल्मीकिनगर क्षेत्र सहित पड़ोसी देश नेपाल के तराई व पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही रूक-रूक कर झमाझम बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:38 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर क्षेत्र सहित पड़ोसी देश नेपाल के तराई व पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही रूक-रूक कर झमाझम बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग वाल्मीकिनगर गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में फिर से लगातार वृद्धि हो रही है और गंडक बराज पुल के सभी 36 फाटक आंशिक रूप से खोल दिए गए हैं. जिसके कारण गंडक नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने की संभावना बढ़ गयी है. वही गंडक बराज के फाटकों आदि की देखभाल के लिए जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है तथा अधिकारी व कर्मचारी रात दिन गंडक बराज पर कैंप किए हुए हैं. बताते चले कि गंडक बराज से गुरुवार को शाम चार बजे मिले रिपोर्ट के अनुसार बराज से गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम में दो लाख 36 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. इधर नेपाल के पोखरा, काठमांडू, नारायण घाट व देवघाट में भारी बारिश के चलते नारायणी और उसकी सहायक पहाड़ी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि देर रात गंडक नदी का जलस्तर तीन लाख से अधिक हो सकता है. गंडक बराज के नियंत्रण कक्ष पर सभी बराज कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version