गंडक में नाव पलटी, आधा दर्जन लोग तेज धार में बहे
कृषि कार्य के लिए जा रहे थे सभी
प्रतिनिधि,भितहा (पचं) स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्रपुर के समीप गंडक नदी में शनिवार को सुबह नाव पलट गयी. उस पर सवार आधा दर्जन लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे. किनारे खड़े नाविकों व दियारा में जा रहे लोगों ने बड़ी नाव व मोटरयुक्त नाव से काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर िनकाल उनकी जान बचायी. ग्रामीणों के अनुसार नाव पर एक महिला समेत छह लोग कृषि एवं अन्य कार्य से छोटी नाव से गंडक पार कर रहे थे. बीच धारा में नाव में पानी भरने लगा. यह देख सभी लोग चीख पुकार करने लगे. देखते ही देखते नाव पलट गयी. सभी तेज धारा में बहते हुए निचले इलाके में जा पहुंचे. नाविकों एवं आसपास के दियारा में काम करने वाले लोगों ने बड़ी नाव एवं अन्य घाट पर मौजूद मोटरयुक्त नाव से कड़ी मेहनत के बाद सभी बचा लिया. घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष चंद्रपुर घाट पर पहुंच गए. नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे कुछ किसानों के परिजनों के अनुसार नाव पर मुजा टोला हथुआहवा निवासी सुदर्शन यादव, प्रमोद यादव दूध व्यवसायी जो यूपी के खड्डा का निवासी बताया जा रहा है, दियारा में भैंस पाल कर दूध का कारोबार करता था. नथुनी अंसारी नवका टोला पिपरहिया का निवासी अपनी फसल देखने दियारा में जा रहे थे. अन्य लोग हिरासोती, चंद्रपुर गांव के बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने लोगों व नाविकों से घटना की जानकारी ली. बताया कि संचालक लालसा यादव ने जानकारी दी है कि नाव पर छह लोग सवार थे. सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है