21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉट नामांकन में धांधली का आरोप लगा छात्र नेताओं ने किया हंगामा

जिला मुख्यालय के कॉलेजों में विश्वविद्यालय के आदेश पर स्नातक पार्ट वन में ऑन स्पॉट नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विभिन्न छात्र संघ नेताओं की सक्रियता अचानक बढ़ गई है.

बेतिया. जिला मुख्यालय के कॉलेजों में विश्वविद्यालय के आदेश पर स्नातक पार्ट वन में ऑन स्पॉट नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विभिन्न छात्र संघ नेताओं की सक्रियता अचानक बढ़ गई है. बुधवार को दर्जन भर से अधिक संख्या में एमजेके कॉलेज में पहुंचे पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं ने खूब हंगामा किया. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि एमजेके कॉलेज के सभी सीटों पर ऑनलाइन माध्यम से स्पॉट नामांकन हो चुका है. छात्र नेता नामांकन की विषय वार स्थिति और सीटों की सूची जारी करने की मांग के साथ कॉलेज के प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर शोर शराबा करने लगे. आंदोलित छात्र नेताओं में अभिमन्यु राव, पंकज चौबे, मनीष साह, बसंत कुमार , अभिषेक गुप्ता, राजमणि मिश्रा, आलोक चौबे, अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.इधर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने स्पॉट नामांकन हो जाने की खबर और आरोप को एकदम गलत और अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह केवल माहौल बिगाड़ने या दबाव बनाने के लिए उड़ाई गई है. जिसको आधार बनाकर नेता हंगामा कर रहे हैं. अभी किसी भी छात्र का स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन तक नहीं लिया गया है. ऐसे में छात्र छात्राओं का स्पॉट नामांकन आखिर पूरा कैसे हो जाएगा. इसके बाद कुछ छात्र नेताओं द्वारा कॉलेज के एक कर्मचारी पर हर वर्ष स्पॉट नामांकन में धांधली का आरोप लगाया जाने लगा.इसके बाद प्राचार्य प्रो. चौधरी ने कहा कि इस बार के नामांकन में यदि एक भी सीट पर धांधली का आरोप लगता है तो आरोप की जांच के साथ ही कड़ी कार्रवाई होगी. छात्र नेताओं द्वारा इसके बाद विषय बार सूची जारी करने की मांग की जाने लगी. इस मांग को स्वीकार करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रशासन जल्द ही में विषयवार सीटों की सूची जारी करेगा. इसके बाद छात्र नेता वापस लौट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें