आर्य समाज मंदिर रोड में पैमाईश करने गये अमीनों को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ा

नगर के आर्य समाज मंदिर रोड में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर भूमि पैमाईश करने गये नगर परिषद और अंचल अमीन को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:57 PM

नरकटियागंज. नगर के आर्य समाज मंदिर रोड में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर भूमि पैमाईश करने गये नगर परिषद और अंचल अमीन को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ दिया. घटना शनिवार की है. अंचल अमीन कृष्णा कुमार और नगर परिषद के अमीन रामजी कुशवाहा भूमि की पैमाईश करने गये. जैसे ही पैमाईश के लिये सीमांकन के लिए चावल मंडी पहुंचे तथाकथित अतिक्रमणकारी व दुकानदार अमीनों को पैमाईश करने से रोक दिये और खदेड़ दिये. सूचना के बाद नगर परिषद के कर्मी राजेश कुमार, पंकज कुमार आदि सब्जी मंडी पहुंचे, लेकिन पैमाईश नही हो सकी. प्रभारी इओ सह नगर प्रबंधक रितेश कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के लिए उच्च न्यायालय में आर्य समाज रोड निवासी गणेश जायसवाल की ओर से सीडब्लूजेसी वाद संख्या 2901/2023 दायर किया गया है. मामले में पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन उससे श्री जायसवाल संतुष्ट नहीं हुए और उनका आरोप है कि अतिक्रमण के नाम पर महज खानापूरी की गयी. ऐसे में नगर परिषद की ओर से स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए बिहार सरकार और रेलवे को पत्र भेजा गया है. चूकि यहां गैरमजरूआ और रेलवे की जमीन है. ऐसे में आर्य समाज चौक से बड़ी मस्जिद तक भूमि की पैमाईश के लिए आज अमीन को भेजा गया था. ताकि उच्च न्यायालय के आदेश क आलोक में स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाया जा सके. लेकिन कतिपय लोगों ने बलपूर्वक पैमाईश करने से रोक दिया.

कोट..

नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल अमीन की मांग की गयी थी. अचंल अमीन की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. पैमाईश के दौरान दुकानदारों के विरोध के कारण पैमाईश नहीं हो सकी है.

सुंधांशु शेखर, सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version