पुलिस ने रेलवे ट्रैक से किया एक अज्ञात शव बरामद
पटखौली थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह नगर के कैलाश नगर मोहल्ला स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.
बगहा. पटखौली थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह नगर के कैलाश नगर मोहल्ला स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. उक्त जानकारी देते हुए पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शी की माने की मृत युवक ट्रेन से गिरकर मौत होना प्रतीत हो रहा है. फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए युवक की पहचान करने में जुटी हुई है.तबीयत बिगड़ने से बोल बम कांवरिया की मौत वाल्मीकिनगर. सावन के महीने में महाकालेश्वर और जटाशंकर मंदिर में चौथी सोमवारी को अपने पूरे परिवार के साथ मोटरसाइकिल से जल चढ़ाने के उद्देश्य से रामनगर नारायणापुर यादव टोला से आए मुन्ना यादव उम्र लगभग 44 वर्ष की कालेश्वर मंदिर के नजदीक पूजा करने के लिए स्नान करने के क्रम में पैर फिसलने से गिरने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजनों के द्वारा उपचार के लिए निजी क्लीनिक में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. फिर भी परिजनों के द्वारा टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां डॉ. राजू प्रसाद द्वारा जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिससे परिजनों में मातम छा गया है और रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है