बेतिया. छात्र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पश्चिमी चंपारण इकाई द्वारा पहलगांव में हुई अमानवीय घटना में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक शांति मार्च व कैंडल यात्रा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष शशि कुशवाहा के नेतृत्व में बेतिया कमलनाथ नगर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शहीद स्मारक स्थल पर सम्पन्न हुआ. इस कैंडल मार्च में सैकड़ों छात्र, युवाजन, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए. मोमबत्तियां जलाकर, दो मिनट का मौन रखकर सभी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी. मार्च के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारे और “हम भूलेंगे नहीं” जैसे संदेश लोगों में जागरूकता एवं एकता का भाव पैदा कर रहे थे. जिलाध्यक्ष शशि कुशवाहा ने कहा,“पहलगांव में हुई घटना मानवता पर हमला है. निर्दोष नागरिकों की हत्या किसी भी सभ्य समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. छात्र जदयू पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है और इस कैंडल मार्च के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि हम सभी उनके साथ खड़े हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो और शहीद परिवारों को यथोचित मुआवजा एवं सम्मान प्रदान किया जाए.”इस अवसर पर वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार ने कहा की इस घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है. आज का युवा वर्ग जागरूक है और अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठाना जानता है। यह मार्च हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है.” वहीं छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा की हम अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार पर छोड़ते हैं, लेकिन अगर इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो यह हम सभी के लिए चेतावनी है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. कैंडल मार्च के समापन पर सभी छात्र युवाओं ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे और किसी भी प्रकार की हिंसा या असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. इस मौके पर अरुण कुमार, एमकेसैनी, रितेश कुमार, पुलकित चौबे, आयुष तिवारी, मिथलेश कुमार, रितेश कुशवाहा, रवि कुमार,अरुण कुमार,पप्पू कुमार, श्याम कुमार, निखिल श्रीवास्तव, गुड्डू कुशवाहा, प्रताप पटेल, मनीष कुमार सहित सैकड़ो छात्र युवा उपस्थित रहे. एमजेके कॉलेज में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि बेतिया : एमजेके कॉलेज में गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमला शहीद हुए भारतीयों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी शामिल रहे. कांड को लेकर रोषपूर्ण शोक व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो. चौधरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सीमा पार के दुश्मनों द्वारा हमारे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के लिया किया गया है. लेकिन आतंकवादी अपनी चाल में कामयाब हो नहीं पाएं. आज पूरा भारत एक है और आतंक के खिलाफ एकजुट खड़ा है.भारत सरकार संयम के साथ आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.वहीं असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डाॅ.राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि इस अकल्पनीय आतंकवादी घटना से सारा देश आक्रोशित है. बेगुनाह लोगों की मौत को किसी भी रुप से जायज नहीं ठहराया जा सकता.आतंक का कोई धर्म नहीं होता है.केन्द्र सरकार को सभी विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर इसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. इस श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. देश की अखंडता व एकता को तोड़ने वाली शक्तियां होंगी खत्म : विधायक —– पहलगाम हमले को लेकर विधायक रश्मि वर्मा ने की कड़ी निंदा नरकटियागंज पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ गुस्साए लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वही नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने प्रेस वार्ता कर हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृत पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि देश की अखंडता और एकता को तोड़ने वाली शक्तियों को खत्म किया जाएगा. सेकुलरिज्म की बात करने वालों को अपनी आत्मा के अंदर झांक कर विश्लेषण करना चाहिए. विधायक ने कहा कि भारत सरकार का राष्ट्र भक्त शीर्ष नेतृत्व इस पर कड़ा एक्शन लेगा. सरकार आतंकी हमले को लेकर कठोर कदम उठा रही है. विधायक ने कहा कि आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम मोदी सरकार को बहुत ही अच्छी तरह से आता है. मौके पर सुरेंद्र बारी, संजय श्रीवास्तव, अनुज कुमार पाठक, अनुप्रास शांडिल्य आदि उपस्थित रहे. उधर, उच्च विद्यालय के प्रांगण में सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक और अनेक छात्र-छात्राओं ने पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. मार्च में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. छात्र-छात्राओं ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की जरूरत है. हमले के पीछे साजिश रचने वाले देशविरोधी ताकतों पर भी चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. छात्र-छात्राओं ने मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. उसके बाद सरकार से आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वाले पड़ोसी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई. मौके पर दीपक कुमार, साजिद अली, हरिओम कुमार, चांदनी शर्मा, चांदनी कुमारी, रानी कुमारी, संजय कुमार मिथुन पासवान, पुनीत दुबे, विशाल, आबिद हुसैन, भरत कुमार, सुनंदा कुमारी, सुनीता कुमारी, शामली कुमारी, अनु कुमारी, भवानी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, श्रेया कुमारी, गुलशन तिवारी आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे. अभाविप ने पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध निकाला आक्रोश मार्च, किया मृतकों को नमन लौरिया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लौरिया इकाई के द्वारा नगर मंत्री प्रियेश गौतम के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा एक कायराना हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के विरोध में स्थानीय प्रभु चौक से बाजार होकर ब्लॉक चौक तक आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि इस आतंकी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम हीं है. अपने आप को सीमित व ख़त्म होते हुए देख रहे आतंकवादियों ने अबोध व निर्दोष लोगों को मार कर अपनी ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम स्वयं किया है. शासन शक्तियां इस जघन्य अपराध व नरसंहार के दोषियों को अविलंब चिन्हित कर फांसी देना सुनिश्चित करें. आज आम जन में भी इस घटना के विरुद्ध काफ़ी रोष व्याप्त है. जिला सह मीडिया संयोजक सौरव कुमार एवं नगर मंत्री प्रियेश गौत्तम ने कहा कि आज के इस नवीन समाज में आतंकवाद नाम का कोई स्थान नहीं है. विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता मृतकों व पीड़ित परिवारों के साथ हैं. आज इस घटना के बाद मन क्षुब्ध है. मौके पर नगर सह मंत्री सईद आसिफ हैदर मुकेश गुप्ता परशुराम शुभम ,रोहित,सूरज सोनी विकाश गुप्ता ,अमन अभिषेक गुप्ता, बजरंगी ,कुंदन , शुभम मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

