आये दिन नए फरमान से नाराज स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं ने बांधी काली पट्टी

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं के हाथ पर जगह जगह काली पट्टी बांध कर सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:19 PM

बेतिया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं के हाथ पर जगह जगह काली पट्टी बांध कर सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति विरोध जताया.विभाग से आए दिन जारी हो रहे नए नए फरमान से नाराज स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं ने जगह जगह जमकर भड़ास निकाला. सुबह छह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूलों का संचालन के अतिरिक्त 15 अप्रैल से 15 मई तक घोषित गर्मी की छुट्टी के दौरान में स्कूलों के खुला रखने को शोषण करार दिया.सुबह छह बजे से वर्ग संचालन को अव्यवहारिक बता कर इस आदेश को अविलंब वापस लेने की मांग की.राज्य स्तरीय संगठन के आह्वान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर, जिला प्रधान महा सचिव विपिन कुमार यादव ने इस आंदोलन की प्रतिकात्मक अगुवाई की. वही पूरे जिला में जगह जगह दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सरकार और शिक्षा विभाग की कथित शिक्षक विरोधी और अमानवीय नीतियों का विरोध करते देखा सुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version