गौनाहा. अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में शूटर मसही गांव के विक्की गुप्ता व सागर पाल की गिरफ्तारी के बाद अहम खुलासे हो रहे हैं. नया खुलासा यह है कि वारदात में जिस बाइक का प्रयोग विक्की व सागर ने किये थे, उस बाइक को खरीदारी के लिए मसही गांव के अंकित ने उनके खाते में 25 हजार रुपये भेजे थे. अंकित को विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य माना जा रहा है. फिलहाल वह नेपाल फरार बताया जा रहा है. इधर, मंगलवार की रात मसही पहुंची मुंबई पुलिस को अंकित की तलाश थी, लेकिन वह नहीं मिला. जानकारी के अनुसार अंकित के खिलाफ मुंबई के बांद्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे पकड़ने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच का टीम मंगलवार के रात्रि में मसही गांव पहुंची थी. लेकिन टीम द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि वह युवक नेपाल चला गया है. वहीं जिस खाते से 25 हजार भेजे गए हैं वह खाता नरकटियागंज भारतीय स्टेट बैंक में है. इसकी तलाशी के लिए क्राइम ब्रांच टीम स्टेट बैंक नरकटियागंज गई थी. इस मामले से जुड़े युवक की पहचान मसही गांव निवासी मोती महतो का 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है. वह पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है. मसही गांव में मुंबई क्राइम ब्रांच टीम पहुंचने की की पुष्टि मंझरिया पंचायत के मुखिया पति जिनका उसी गांव में घर है ने किया है. लॉरेंस विश्नोई अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से जाना जाता है उसे गैंग से विक्की और सागर के जुड़े होने की खबर को लेकर यह मामला बड़ी खबर बन गई है. जिसको लेकर आज मसही गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों ने कहा बहकावे में थे उनके बेटे शूटर विक्की साहेब गुप्ता (24) की मां सुनीता देवी व पिता साहेब साह ने बताया कि उनके बेटे किसी के बहकावे में आकर ऐसा किये होंगे. विक्की के पिता साहेब साह ने कहा वे किसान हैं और उनका बेटा भी किसान है. घर से मजदूरी के लिए गया था. किसी के बहकावे में आकर उसने ऐसा कृत्य किया होगा. परिवार ने अभिनेता से माफी देने की गुहार लगाई है.
मसही के अंकित ने विक्की व सागर को बाइक खरीदने के लिए भेजे थे रुपये
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में शूटर मसही गांव के विक्की गुप्ता व सागर पाल की गिरफ्तारी के बाद अहम खुलासे हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement