ट्रेन से कटकर एएनएम की मौत

शहरी पीएचसी बगहा दो में पदस्थापित एक एएनएम की रविवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:13 PM
an image

बगहा(पचं). शहरी पीएचसी बगहा दो में पदस्थापित एक एएनएम की रविवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. एएनएम ललिता लखीसराय जिले के कजरा थाना के श्रीधना कजरा की रहनेवाली थी. एसएसबी कैंप से पहले डाउन लाइन पर ललिता का शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची आरपीएफ और पटखौली पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. आत्महत्या की संभावना पटखौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस आत्महत्या की संभावना पर गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है. कुछ लोगों में चर्चा है कि एएनएम ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि मोबाइल पर टॉर्चर किया गया है. इसके चलते आत्महत्या करने पर मजबूर हुई. बहरहाल आत्महत्या के पीछे के कारण का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. रूम और अस्पताल से एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से शव को पुलिस ने बरामद किया है. किस ट्रेन से कटकर मौत हुई है यह पता नहीं चल पाया है. माल ट्रेन से कटने की संभावना जतायी जा रही है. घटना अस्पताल और उसके रूम से बिल्कुल विपरीत दिशा में है. उधर कोई मार्केट भी नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि रात को एएनएम रेलवे ट्रैक पर क्या करने गयी थी. इस बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस को 30 फुट तक टूटे-फूटे अवस्था में एएनएम का मोबाइल बरामद हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले के विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल किस-किस व्यक्ति से कब-कब और कितनी देर तक बात हुई, इस पर गहनता के साथ जांच में जुटी है.

Exit mobile version