जिले में वार्षिक खेल कैलेंडर जारी, फुटबॉल प्रतियोगिता आज से
खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता की वार्षिक खेल कैलेंडर 2024 -25 जारी कर दी है.
बेतिया. खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता की वार्षिक खेल कैलेंडर 2024 -25 जारी कर दी है.
जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 9 जुलाई को महाराजा स्टेडियम बेतिया में 11 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ की जाएगी. इस प्रतियोगिता में आयुवर्ग अंडर 15 केवल बालक व अंडर 17 बालक- बालिका जबकि दोनों आयुवर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 16 होगी. इसकी राज्य स्तरीय आयुवर्ग अंडर 15 बालक की प्रतियोगिता भागलपुर तथा आयु वर्ग अंडर 17 बालक-बालिका की मुंगेर में 13 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. जिला स्तरीय विद्यालय खेल स्पर्धा 15 जुलाई से 13 अगस्त तक व राज्य स्तरीय 2 से 30 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में आयुवर्ग 14, 17, 19 की अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिता होगी. थर्ड जैवलिन डे स्पर्धा जिसका निबंधन 27 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी. इसकी राज्य स्तरीय जैवलिन प्रतियोगिता 7 अगस्त को होगी. थर्ड राजा करण तीरंदाजी स्पर्धा का पंजीयन 27 जुलाई से प्रारंभ होगी व इसकी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 7-9 अगस्त तक संपन्न होगी. वालीबॉल लीग स्पर्धा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10-18 अगस्त तक, डिविजनल इस्पोर्ट्स चैंपियनशिप कॉमनसेस की प्रमंडल स्तरीय 14- 31 अगस्त जबकि राज्य स्तरीय 14-27 अक्टूबर तक, एकलव्य टैलेंट आइडेंटिफिकेशन ड्राइव की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19- 25 अगस्त, मशाल खेल स्पर्धा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चालू होगी, इसका स्कूल स्तर पर 6 सितंबर, प्रखंड स्तर पर 17-24 सितंबर, जिला स्तर पर 3-6 अक्टूबर जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23- 27 अक्टूबर तक आयोजित होगी, इसमें आयुवर्ग 14, 16 केवल चार विधा फुटबॉल, एथलेटिक्स, साइक्लिंग कबड्डी की प्रतियोगिता होगी. इसमें केवल सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इंटर स्कूल इस्पोर्ट्स चैंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगी. जबकि इंटर कॉलेज इस्पोर्ट्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता भी उसी तिथि पर आयोजित होगी. बिहार ओलंपिक गेम्स जो राजगीर में आयोजित होगी, इसका ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18-24 नवंबर तक, द्वितीय कुश्ती चैंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13- 15 दिसंबर तक, बिहार स्टेट सीनियर वाकथान 7-8 दिसंबर को पटना में व इसकी दूरी 5 किलोमीटर या 10 किलोमीटर भी हो सकती है. स्टेट ओपेन इस्पोर्ट्स चैंपियनशिप का पंजीयन 5 दिसंबर से जबकि राज्यस्तरीय दिनांक 7-9 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी. फर्स्ट बिहार स्टेट साइक्लोथन जिसका पंजीयन 12 दिसंबर से ऑनलाइन पोर्टल से प्रारंभ होगी. जबकि इसका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 11- 12 जनवरी 2025 को व इसकी दूरी 24 किलोमीटर रहने की संभावना है. इसकी रूपरेखा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रस्तुत करेगा. उत्कृष्ट युवा इस्पोर्ट्स चैंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 13-17 जनवरी 2025 तक तथा एकलव्य टीम बनाम राज्य खेल संघ स्पर्धा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13-16 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है