पूर्वी चंपारण में ट्रेनिंग ले रहे जिले के 26 शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण केंद्र से गायब रहने पर जवाब-तलब
पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मोतिहारी में ट्रेनिंग ले रहे जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 26 के प्रशिक्षण केंद्र से बगैर अनुमति के गायब रहने पर स्थापना संभाग के डीपीओ ने जवाब-तलब किया है.
बेतिया. पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मोतिहारी में ट्रेनिंग ले रहे जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 26 के प्रशिक्षण केंद्र से बगैर अनुमति के गायब रहने पर स्थापना संभाग के डीपीओ ने जवाब-तलब किया है. प्रतिनियुक्ति के बावजूद उक्त डायट प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित योगाभ्यास की कक्षा से बगैर अनुमति अनुपस्थित रहने को ले कार्रवाई की गई है. स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि “डायट ” मोतिहारी के प्राचार्य ने इसकी रिपोर्ट भेजी है. डीपीओ ने कहा कि ऐसा कृत्य स्वेच्छाचारिता, अनुशासन हीनता और सरकारी जिम्मेदारी के निर्वहन की उपेक्षा है.जिसको लेकर तीन दिनों के अंदर संतोषजनक कारण के साथ अपना अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि आरोपित शिक्षक शिक्षिकाओं में प्राथमिक विद्यालय पचकहर गौनाहा के हरिशंकर महतो, प्राथमिक विद्यालय तेलैया बीन टोली गुदरा प्रखंड मैनाटांड़ के तेज बहादुर राम भास्कर, प्राथमिक विद्यालय अगरवा जगन्नाथपुर मैनाटांड़ के शालिनी सिंह शामिल हैं. इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय तुरहापट्टी कन्या चनपटिया के गायत्री कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सरपंच साहब के टोला मझौलिया के फातिमा खातून, प्राथमिक विद्यालय दिउलिया नरकटियागंज के प्रियंका गुप्ता से इसको लेकर जवाब-तलब किया गया है. इनके अतिरिक्त मध्य विद्यालय सिसवा बिरती टोला नरकटियागंज के गुंजा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जनजाति टोला अंजुआ नरकटियागंज के कुमारी मधुबाला गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय लौकरिया नरकटियागंज के कुमार शेखर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहरवा चनपटिया के अजय कुमार शर्मा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झखरा उर्दू कन्या नौतन के रंजना कुमारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर गुदरिया नौतन के रंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय खुशी टोला पथरी घाट बैरिया के चांदनी कुमारी, अमित राम, मध्य विद्यालय माहुई गौनाहा के अशोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय रुनिया टोला चनपटिया के कृष्ण प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय तुमकाडिया बैरिया के शाहनाज प्रवीण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुआ रमपुरवा बैरिया के प्रशंसा प्रिया, मध्य विद्यालय धानगड़ टोली बेतिया के ऋषिका श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय बसवरिया अनुसूचित बेतिया के गीता कुमारी, मध्य विद्यालय धानगड़ टोली बेतिया के सपना पटेल, मध्य विद्यालय सरगटिया सिकटा के विनय यादव, मध्य विद्यालय कदमुआ सिकटा के असगरी तरन्नुम, मध्य विद्यालय जगोरिया सिकटा के प्रमिला सिंह, मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर सिकटा के प्रतिमा अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय बसवरिया मुसहरी टोला लौरिया के सोनम सिन्हा से तीन दिनों के अंदर अपना अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का सख्त आदेश डीपीओ योगेश कुमार ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है