चनपटिया. असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात चनपटिया के सिकरहना नदी के किनारे स्थित करीब सवा सौ साल पुराना शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग, भगवान गणेश, कार्तिकेय व नंदी बाबा की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. मंगलवार की सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले में पुलिस चनपटिया वार्ड दो निवासी ग्रहण मुखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर सवा सौ वर्ष पुराना है. लक्कड़ बाबा ने नदी किनारे इस मंदिर की स्थापना कराई थी. बताया जाता है कि चनपटिया के हरेंद्र मुखिया रात करीब 2:30 बजे मंदिर में पूजा करने आए थे. मूर्तियों को खंडित देख वे दंग रह गए. उन्होंने इसकी सूचना पुजारिन कैलाशी दास को दिया. इसके बाद मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने की सूचना फैल गई. वहां लोगों को भी भीड़ लग गई. पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची. इस बाबत चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है. मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है