बेतिया/लौरिया. लौरिया थाने के गनौली गांव के सरेह में एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना गुरुवार सुबह की है. इससे ग्रामीण गुस्से में आ गये. सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस वहां कैंप कर रही है.बताया जा रहा है िक सुबह ग्रामीण खेत की ओर निकले, तो धार्मिक स्थल में धुंआ उठते देखा. ग्रामीणों के शोरगुल पर गांव के अन्य लोग पहुंच गये. गन्ना का पटेर व अन्य खरपतवार रख आग लगा दी गयी थी. ग्रामीण आग बुझा रहे थे, तो उसके नीचे एक गैस सिलिंडर मिला. यह देख ग्रामीणों में आक्रोश अौर ज्यादा हाे गया. ग्रामीणों का आरोप था धामिर्क स्थल को उड़ाने की साजिश असामाजिक तत्व ने रची थी. इसी बीच मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी. लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पहुंचे. स्थिति का आकलन व जायजा लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. गैस सिलिंडर जब्त कर लिया. इधर ग्रामीणों के सहयोग से आग से काले पड़े स्थल का तत्काल रंग रोगन कर उसे नया रूप दे दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में लगायी आग
लौरिया थाने के गनौली गांव के सरेह में एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना गुरुवार सुबह की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement