14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरभ की हत्या के लिए अपने ही बुने जाल में फंस गया अनुज

सौरभ हत्याकांड की पेंचीदगियों में पुलिस भी उलझ कर रह जाती यदि क्राइम सीन को रिक्रिएट यानि उसका नाट्य रुपांतर नहीं किया जाता.

अवध किशोर तिवारी, बेतिया

सौरभ हत्याकांड की पेंचीदगियों में पुलिस भी उलझ कर रह जाती यदि क्राइम सीन को रिक्रिएट यानि उसका नाट्य रुपांतर नहीं किया जाता. हत्यारे अनुज ने मर्डर के बाद ऐसा जाल बुना था कि पुलिस उसे विक्टिम समझ रही थी, लेकिन एसपी डॉ शौर्य सुमन के कुशल निर्देशन में पुलिस ने अनुज को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और क्राइम सीन को रिक्रिएट कराया. इसमें अनुज अपने ही बुने जाल में फंसता चला गया. पुलिस के सवालों से उसके चेहरे की सिकन बढ़ने लगी. ठंड में भी पसीना आ गया और सख्ती से पूछताछ हुई तो पूरा मामला ही खुल गया.

एसडीपीओ विवेक दीप की माने तो पुलिस ने जख्मी अनुज द्वारा गढ़ी गयी कहानी के आधार पर यदि अनुसंधान आंरभ करती तो हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाती, लेकिन अनुज द्वारा गढ़ी कहानी के आधार पर पुलिस ने उसका नाट्य रुपांतर किया. जिस रास्ते से अनुज ने बताया कि वह बाइक लेकर भागा था और हमलावर पीछा कर रहे थे. उन रास्तों में मौजूद करीब दर्जनभर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया, लेकिन कहीं भी किसी भी फुटेज में अनुज के बताये गये कहानी से मिलता जुलता साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाया. तब पुलिस ने स्वयं अनुज की गढ़ी कहानी के आधार पर नाट्य रुपांतर किया और शक की सुई अनुज के उपर गयी. अनुज को पुलिस ने कब्जे में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो अनुज टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को दिये गये बयान में अनुज ने बताया है कि अनुज के बड़े भाई की शादी सौरभ की बहन से हुई थी. सौरभ की छोटी बहन से अनुज का प्रेम प्रसंग चल रहा था और अनुज उससे शादी करना चाहता था. लेकिन अनुज के चरित्र को लेकर हमेशा सौरभ इसका विरोध करता रहता था. अब से करीब छह माह पूर्व भी अनुज द्वारा सौरभ को धमकी दिया गया था. उसी रंजीश के कारण अनुज ने सौरभ कुमार राव उर्फ राजा बाबू को सागर पोखरा से सिगरेट पीने के बहाने बुलाकर मोटरसाईकिल से हरिवाटिका चौक के समीप स्थित शिवमंदिर के पास लाकर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी और स्वयं को भी जख्मी करते हुए झूठी कहानी रचकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अनुज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मेघालय डाकघर में कार्यरत था सौरभ, प्रसूति बहन से आया था मिलने

परिजनों ने बताया कि सौरभ की बड़ी बहन खुशबु कुमारी की शादी लौकरिया के शिबू सिंह के साथ हुई है. बीते 10 दिसंबर को सागर पोखरा स्थित एक हॉस्पिटल में खुशबू को ऑपरेशन से लड़का हुआ है. सौरभ मेघालय मे पोस्ट ऑफिस मे क्लर्क के पद पर एक साल पहले नौकरी हुई थी. नौ दिसंबर को बेतिया आया था. शुक्रवार को सागर पोखर डेरा से बहन को अस्पताल में खाना पहुंचा कर बहनोई के भाई अनुज राव के साथ रात में निकला. सुबह परिजनों को फोन से सूचना मिली कि उसका शव मिला है. गला रेता हुआ है और शरीर में पांच जगह चाकू से गोदा गया है. आंत बाहर निकल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें