अनुष्का, श्रेया, रेशमा, राजकुमार, मोहित, उत्पल, अंकिता, राधाकृष्ण व आयुष अव्वल
राज इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 के समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया.
बेतिया. राज इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 के समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया. समन्वयक डॉ मुकेश कुमार राय ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में उनकी रचनात्मकता एवं नवाचार सोच को परिणाम तक पहुंचाने में मदद करता है. हमें बच्चों को अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए हमेशा प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए. आयोजन के जिला संयोजक मुनींद्र कुमार झा ने बताया कि इस दो दिवसीय जिला स्तर प्रतियोगिता में कुल 104 परियोजनाओं का प्रजेन्टेशन किया गया. जिसमें से 10 सबसे बेहतर परियोजनाओं का चयन राज्य स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध 2024 में भाग लेने के लिए किया गया है. जिला स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला समन्वयक श्री झा ने बताया कि 20 से 22 दिसम्बर 2024 तक राज्य स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम, 2024 का आयोजन कुर्मा संस्कृति स्कूल जहानाबाद में आयोजित किया जायेगा. इसमें जिला स्तर पर अव्वल चयनित बाल वैज्ञानिक यथा संत तेरेसा बालिका प्लस टू स्कूल की छात्रा अनुष्का शर्मा, श्रेया कुमारी तथा सहकारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बगहा की छात्रा रेशमा प्रवीन, कमल साह उच्च माध्यमिक विद्यालय नौतन के छात्र राज कुमार साह एवं मध्य विद्यालय मठिया लौरिया का छात्र मोहित कुमार के आर बेतिया के उत्पल कुमार पाठक एवं अंकिता कुमारी, जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकटा का छात्र राधाकृष्ण कुमार उत्क्रमित उच्य माध्यमिक विद्यालय बथना के छात्र आयुष कुमार समेत 10 बाल वैज्ञानिक अपनी परियोजना के साथ प्रांतीय स्तर पर पश्चिम चंपारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सच्चिदानंद ठाकुर,पांडेय धर्मेंद्र शर्मा,बृजेश कुमार राजकुमार पांडेय, अनिकेत कुमार मंजीत कुमार आदि रचनात्मक भागीदारी रही. सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी इस अवसर पर शामिल प्रतिभागियों को मोमेंटो, पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है