बिहार विद्यालय शिक्षक सक्षमता परीक्षा द्वितीय के लिए आज चार मई तक ही ऑनलाइन आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित बिहार विद्यालीय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.
बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित बिहार विद्यालीय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. जिला शिक्षा कार्यालय स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार बताते हैं कि जिस किसी शिक्षक अभ्यर्थी इस सक्षमता परीक्षा द्वितीय में शामिल होना है, वे शनिवार चार मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com/login पर जाकर या इस खबर के साथ उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि शिक्षा विभाग के स्तर से चार मई 2024 तय की गई है. कैसे करें आवेदन के बाबत स्थापना संभाग के डीपीओ ने दी विस्तार से जानकारी: आवेदन के बाबत डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर “रजिस्टर न्यू कैंडिडेट “पर माउस क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. आवेदन भरने के सभी ऑप्शन क्लियर करते हुए अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को डाउन लोड कर के एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें. डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि सक्षमता परीक्षा द्वितीय का का आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क ऑन लाइन ही जमा करना आवश्यक होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे. बिहार बोर्ड द्वारा सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये तय किया गया है. जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है. परीक्षा पास होने के लिए विभिन्न श्रेणी के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य: डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस परीक्षा में पास होने के लिए वर्ग के अनुसार पास प्रतिशत पहले ही निर्धारित कर दिया गया है. सामान्य वर्ग को पास होने के लिए 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग को पास होने के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को पास होने के लिए 34 फीसदी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को पास होने के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. डीपीओ ने बताया कि आगामी 10 मई 2024 को घोषित द्वितीय विद्यालीय शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए समाचार लिखे जाने तक कुल वांछित करीब 4500 में से मात्र 1277 शिक्षक शिक्षिकाओं ने ही आवेदन किया है.जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि 4 मई की अंतिम तिथि तक में आवेदकों की संख्या लगभग तीन गुना हो जाने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है