मॉरीशस में टेलर और कुक की नौकरी करना चाहते हैं तो तुरंत जिला नियोजनालय में करें आवेदन
पश्चिम चम्पारण जिले के युवा अगर मॉरीशस में टेलर और कुक की नौकरी करना चाहते हैं, तो उनके लिए जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है.
बेतिया. पश्चिम चम्पारण जिले के युवा अगर मॉरीशस में टेलर और कुक की नौकरी करना चाहते हैं, तो उनके लिए जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है.जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, बेतिया के द्वारा मॉरीशस देश में टेलर और कुक की नौकरी के लिए आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि कुक की नौकरी के लिए आवेदक को अंग्रेजी भाषा को पढ़ना, लिखना और थोड़ा-बहुत समझना आना चाहिए. साथ ही उसे खाना बनाने खाद्य स्वच्छता और तंदूर पर काम करने का अनुभव होना चाहिए. आवेदक शारीरिक रूप से स्वस्थ, अच्छे चरित्र का एवं मद्यपान न करने वाला होना चाहिए. योग्य आवेदक को अच्छा वेतन, दो समय का भोजन, चाय आदि तथा रहने की सुविधा प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि टेलर की नौकरी के लिए आवेदक को गुणवत्तापूर्वक सिलाई, टेलर, हैंड स्टिचिंग एवं कम्प्यूटर चालित सिलाई मशीन पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. योग्य आवेदक को अच्छा वेतन, रहने की सुविधा तथा भोजन भत्ता प्राप्त होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि योग्य आवेदक जिला नियोजनालय में किसी भी कार्य दिवस को अपराह्न 11 बजे से चार बजे के बीच अपना बायोडाटा और अनुभव तथा शैक्षिक सर्टिफिकेट के साथ आवेदन दे सकते हैं. आवेदक के आवेदन को “पहले आओ-पहले पाओ ” के आधार पर निष्पादित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है