सतीश के शपथ लेते ही जश्न में डूबा नरकटियागंज

मोदी मंत्रिमंडल में राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के शपथ ग्रहण करते ही यहां कार्यकर्ता जश्न में डूब गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:22 PM

नरकटियागंज. मोदी मंत्रिमंडल में राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के शपथ ग्रहण करते ही यहां कार्यकर्ता जश्न में डूब गये. नगर के सोनार पट्टी चौक पर भव्य समारोह का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि मोदी ने चम्पारण को खुशियों की सौगात दी दी है.

प्रधानमंत्री ने एक साधारण किसान परिवार में जन्मे सतीश चंद्र दुबे को मंत्री मंडल में शामिल कर चम्पारण को गौरवान्वित किया है. सभापति रींना देवी ने कहा कि अब चम्पारण का चहुंमुखी विकास होगा. नरकटियागंज के लिए ये गर्व की बात है कि आज मोदी के साथ हमारे लोकप्रिय सांसद विकास की बुनियाद रखेंगे. कार्यक्रम को भाजपा नेता हरिशंकर प्रसाद, राजेश जायसवाल, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, अजित सर्राफ, जूही यास्मीन, बृजकिशोर सिंह, आकाश श्रीमुख जदयू नेता अनिल कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश मणि तिवारी,सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, उपसभाप्रतिनिधि संतोष राज, गोविंद गुप्ता, मोहित राज, सुधीर कुमार, राजू शुक्ला, अम्बुज चौबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

सांसद सतीश के मंत्री बनाये जाने पर हर्ष

मैनाटांड़. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने पर मैनाटांड़ में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने और उनके कैबिनेट में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के राज्य मंत्री बनाये जाने पर भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया और पटाखे फोड़े. भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल, जदयू अध्यक्ष संजय पटेल, भाजपा के डॉ धनंजय त्रिपाठी, नरेंद्र प्रसाद, जनार्दन प्रसाद कुशवाहा, सुभाष प्रसाद विद्यार्थी, सुनील कुमार, जदयू के राजेश पटेल, जवाहर पटेल आदि ने हर्ष जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया. साथ ही कहा कि सांसद सतीश चंद्र दुबे के मंत्री बनाए जाने पर चंपारण के लिए बड़े ही गर्व की बात है. अब विकास की गति को दुगुना रफ्तार मिलेगा. सतीश चंद्र दुबे के केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने से पूरे भारत में चंपारण का मान बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version