Loading election data...

तीन बंदूक व एक टूटा कुंदा के साथ युवक गिरफ्तार, पूर्व मुखिया फरार

लौरिया के वार्ड चौदह स्थित मिश्रा टोला गांव में एक घर से तीन बंदूक व एक बंदूक का टूटा कुंदा बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:01 PM

लौरिया. थाना क्षेत्र की नगर पंचायत लौरिया के वार्ड चौदह स्थित मिश्रा टोला गांव में एक घर से तीन बंदूक व एक बंदूक का टूटा कुंदा बरामद हुआ है. लौरिया पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. इसमें एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई है. पूर्व मुखिया फरार हो गया. एसडीपीओ नरकटियागंज जेपी सिंह ने बताया कि शनिवार को देर शाम लौरिया पुलिस को मिली कि हथियारों का जखीरा एक घर में रखा गया है. इस पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया. इसका नेतृत्व एसडीपीओ नरकटियागंज जेपी सिंह व इसमें शिकारपुर अंचल के निरीक्षक राजीव कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पुअनि देवशरण महतो, परि पुअनि सौरभ कुमार, पवन कुमार, पीटीसी मनीष कुमार पाल के साथ सशस्त्र बल शामिल थे. एसडीपीओ ने कहा कि लौरिया थाना क्षेत्र के मिश्रा टोला गांव से दीपू कुमार पिता रामानंद प्रसाद की गिरफ्तारी हुई है. दीपू के घर से एक दोनाली बंदूक, एक सिंगल बैरल शाटगन, एक सिंगल बैरल बंदूक एवं एक बंदूक का टूटा हुआ कुंदा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि पांच छह माह पहले ग्रामीण ध्रुव मिश्रा के पुत्र मंटू मिश्रा पूर्व मुखिया लौंरिया घर पर रखने के लिए दिये थे. इसमें दीपू कुमार एवं पूर्व मुखिया मंटू मिश्रा पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मंटू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि दीपू कुमार का आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पूर्व मुखिया मंटू मिश्रा पर लौरिया थाने में पहले से तीन केस दर्ज हैं. इसमें पहला और दूसरा मारपीट मामले में 198/23 एवं 92/24 तथा तीसरा 283/23 रंगदारी मामले में दर्ज है. तीन मामलों में केस दर्ज है. वहीं चौथा केस शनिवार को अवैध हथियार मामले में दर्ज हुआ है. मंटू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version