रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

मझौलिया थाना के रतनमाला गांव के राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:53 PM

सरिसवा. मझौलिया थाना के रतनमाला गांव के राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत मंदिर के पुजारी बाबा रविकांत पाण्डेय ने थाना में आवेदन देकर पांच को नामजद करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.दिये गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि शनिवार अहले सुबह 6:30 बजे मंदिर का साफ सफाई कर रहा था.तभी अचानक से सोची समझी साजिश के तहत लाठी डंडे से लैस चन्दन पासवान, अमित पासवान,सेवक पासवान, ललिता देवी तथा मैना देवी सहित अज्ञात 15 से 20 लोगों द्वारा मुझपर हमला कर मंदिर रामजानकी,लक्ष्मण,हनुमान जी का अष्टधातु का मूर्ति एवं तांबा का घंटा लेकर भागने लगे.मेरे चिल्लाने पर गांव के ही कुछ लोग जमा हुए.तबतक ये लोग सभी समान लेकर भाग निकले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version