12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में चार नाबालिग किशोरों ने की थी आसिफ की हत्या, मिली थी सुपारी

सिरिसिया थाना के जिनवलिया स्थित सड़क के किनारे मृत मिले माधवीनगर निवासी आसिफ (25) की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

बेतिया. सिरिसिया थाना के जिनवलिया स्थित सड़क के किनारे मृत मिले माधवीनगर निवासी आसिफ (25) की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने संतघाट निवासी रवि गुप्ता की गिरफ्तारी करते हुए चार नाबालिग किशोरों को हिरासत में लिया है. पुलिस की माने तो एक किशोर की प्रेमिका पर आसिफ डोरे डाल रहा था, इसको लेकर दोनों में मनमुटाव था. इसी बीच रवि गुप्ता ने भी अपने परिवार की एक युवती से आसिफ के प्रेम संबंध को लेकर उक्त किशोर से संपर्क किया और आसिफ की हत्या की सुपारी दे दी. ऐसे में मुख्य आरोपित ने अपने तीन नाबलिग दोस्तों के साथ मिलकर पहले आसिफ की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को जलाकर झाड़ियों में फेंक दिया. ताकि पहचान न हो सके. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि विगत 30 सितंबर को सिरिसिया थाना क्षेत्र में एक अधजले युवक का शव बरामद किया गया था. उस समय पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की थी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. अंततः स्थानीय चौकीदार के बयान पर सिरिसिया में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस मामले के उदभेदन में लगी थी. इसी बीच बुधवार को सूचना मिली कि मृतक के पिता एवं परिजनों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में दो किशोर को पकड़ा गया है. जिनपर आसिफ की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. एसपी ने तत्काल एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पूछताछ आरंभ करवायी. इसमें पकड़े गये किशोरों ने पूछताछ में रवि गुप्ता की संलिप्तता भी स्वीकार की. पुलिस ने तत्काल इस घटनाक्रम में शामिल दो अन्य किशोर एवं नगर के ब्रह्मस्थान संतघाट स्थित पेंट हाउस के प्रोपराइटर रवि गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये किशोरों ने खुलासा किया कि मृतक आसिफ का रवि गुप्ता की बेटी से प्रेम प्रसंग था और एक किशोर के प्रेमिका पर भी आसिफ डोरे डालने लगा था, जो उसे नागवार लगा. इसी बीच आसिफ की हत्या में शामिल किशोर का संपर्क रवि गुप्ता से हुआ और दोनों ने आसिफ को रास्ते से हटाने का प्लान कर लिया.

प्रेमिका के कमरे पर बुलाकर दबा दिया गला

पुलिस ने बताया कि मुख्य हत्यारे ने प्लान के मुताबिक 29 सितंबर को बस स्टैंड स्थित अपने गर्लफ्रेंड के कमरे पर आसिफ को बुलवाया. जहां वह तीन सहयोगी किशोरों के साथ पहले से मौजूद था. जैसे ही आसिफ आया, वैसे ही चारों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को छिपाने के नियत से सिरिसिया थाना क्षेत्र के जिनवलिया के समीप स्थित छरी प्लांट के पास ले जाकर फेंक दिया. एसपी ने बताया कि इस घटना में मृतक के मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद कर लिया गया है.

छापेमारी टीम में यह पुलिस पदाधिकारी रहे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ विवेक दीप, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमारपासवान, तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह, सदर इंस्पेक्टर रमेश शर्मा, सिरिसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी, कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सिरिसिया की पुअनि खुशबु कुमारी, नगर थाना के विकास कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार वंशल, एवं सुरक्षित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें