बेतिया में शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी…

Attack On Bihar Police: बिहार के बेतिया में नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई मध निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं. घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | August 22, 2024 12:36 PM
an image

Attack On Bihar Police: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर आ रही है. नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई मध निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं. घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी मोतीलाल मुखिया के यहां छापेमारी करने गई थी. लेकिन छापेमारी के दौरान शराब बरामदगी नही हुई है. आरोप है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यहार का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया.

इसमें दरोगा नागेंद्र प्रसाद समेत सिपाही पप्पू चौधरी, विंध्याचल यादव, जोगेंद्र प्रसाद समेत अन्य जख्मी हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में चल रहा है. फिलहाल नौतन पुलिस गांव में छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, विंध्याचल से पटना लौट रहा था परिवार…

हमले में घायल दरोगा नागेंद्र प्रसाद

हमले में दरोगा नागेंद्र प्रसाद को भी गंभीर चोट आई हैं. जिनकी इलाज अस्पताल में चल रही है. तस्वीर के जरिए आप समझ सकते हैं हमलावर कितने उग्र थे. जिन्होंने पुलिसकर्मियों का ऐसा हाल बना दिया. इस घटना में दरोगा समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं.

हमले में घायल दरोगा नागेंद्र प्रसाद

 नीतीश कैबिनेट का फैसला: आम नागरिकों का अब तैयार होगा सोशल रजिस्टर, जानें ये क्या है

Exit mobile version