ठकराहा में किशोरी का दुष्कर्म के नियत से अगवा का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

रविवार की रात ठकराहा बाजार के पास एक मनचले ने दुष्कर्म की नीयत से किशोरी को अगवा करने की कोशिश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:29 PM

ठकराहा. रविवार की रात ठकराहा बाजार के पास एक मनचले ने दुष्कर्म की नीयत से किशोरी को अगवा करने की कोशिश किया. उसी समय किशोरी के ही गांव का टैंपो से सब्जी विक्रेता अपने घर लौट रहा था. उसने गिड़गिड़ाने की आवाज सुन कर टेंपो रोक मनचले का उसने पिछा किया. टैंपो चालक को अपने ओर आता देख मनचले किशोरी को थप्पड़ मारकर वहां से फरार हो गया. इस घटना में किशोरी के आवेदन पर ठकराहा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि ठकराहा नौतन गांव के अनुज तिवारी पीड़िता के पिता के दुकान पर शाम चार बजे आया और गुटका लिया. दुकान पर पीड़िता किशोरी थी. गुटखा का पैसे देते समय अनुज ने पीड़िता का हाथ दाबाया. जिसका वह विरोध की. तब उसने सबक सिखाने को कहा और रात में करीब आठ बजे दुकान से घर जाते समय मनचले अनुज ने किशोरी का मुंह दबाकर खेत में ले जाने लगा. जिसपर किशोरी गिड़गिड़ाने लगी. उसी दौरान सब्जी बेचकर टेंपो से लौट रहे पीड़िता के गांव का एक व्यक्ति की नजर इस घटना पर पड़ी. तब उसने इसका विरोध कर चिल्लाते हुए पीछा किया. लेकिन वह फरार हो गया. पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है. इसके पूर्व भी 2017 में मनचले अनुज ने एक छात्रा को दिनदहाड़े रोड पर पटककर रेप करने का प्रयास किया था. इस बाबत ठकराहा थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version