स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं की दिन में तीन बार बनेगी हाजिरी
सरकारी स्कूल शिक्षक शिक्षिकाओं पर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से शिकंजा कसने की की तैयारी शुरू कर दी है.
बेतिया. सरकारी स्कूल शिक्षक शिक्षिकाओं पर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से शिकंजा कसने की की तैयारी शुरू कर दी है. अब शिक्षक – शिक्षिकाओं की दिन में तीन बार हाजिरी बनवाने का निर्णय लिया है. विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्कूलों में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि नई व्यवस्था पहली दिसंबर से लागू होने की संभावना है. शैक्षणिक व्यवस्था की गुणवत्ता में और सुधार लाने को लेकर विभाग ने नई पहल की बात जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण कही है. उन्होंने बताया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा व शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर विभाग के स्तर से बदलाव और सुधार की जारी पहल की दिशा में इसकी तैयारी की जा रही है. इस नई पहल का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ पूरे विद्यालय अवधि में स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. वर्तमान की व्यवस्था में स्कूलों में दो बार शिक्षकों की हाजिरी बन रही.लेकिन, विभाग को विभिन्न जगहों से विद्यालय अवधि में शिक्षक शिक्षिकाओं के विद्यालय से गायब रहने की शिकायतें लगातार मिलती रहीं हैं. इसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने एक दिन में तीन बार शिक्षकों की हाजिरी की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. इससे शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने की आदत पर लगाम लगाया जा सकता है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक शिक्षिकाओं की तीसरी उपस्थिति औचक दर्ज कराई जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी या शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी किसी भी स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति दिन में चेक करा सकते हैं. औचक चेकिंग के दौरान विद्यालय अवधि के बीच में शिक्षकों की हाजिरी बनवाई जाएगी. इस दौरान विद्यालय से गायब पाए गए शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है