हरनाटांड़. रक्षाबंधन का पर्व आज है. पं. सुबोध मिश्र व अंकित उपाध्याय ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग है. शोभन योग पूरे दिन रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5:53 बजे से 8:10 अपराह्न तक है, रवि योग सुबह 05:53 बजे से 8:10 बजे अपराह्न तक है. रक्षाबंधन मनाने का मुहूर्त दोपहर 1:31 बजे से लेकर रात 9:08 बजे तक है. इधर, रक्षाबंधन को लेकर शहर में राखियों से दुकानें सज गयी हैं. बाजार में राखी अलग-अलग रूप रंगों में उपलब्ध है. रेशम के धागे के अलावा अन्य धागों से तैयार डिजाइनर राखियां बहुतायत में दिख रही हैं. इस बार कई कंपनियों ने बाजार में आकर्षक राखियां उतारी हैं. चंदन और कुंदन के अलावा रेशम और फैंसी, स्टोन, जरी और लुंबा और फोटो फ्रेम वाली राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं. मोर पंख की चूड़ा राखी के साथ परंपरागत राखी की जगह इस साल फैंसी राखियों ने ले ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है