साठी. नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर रेल खंड में साठी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर अवध एक्सप्रेस जो बांद्रा से बरौनी जंक्शन के लिए जाती है, लगभग 2 घंटे से खड़ी है. इस उमश भरी गर्मी में यात्री पानी के लिए तरस रहे हैं. साठी स्टेशन पर पीने की पानी की बोतल 10 की जगह 20 और 20 की जगह 30 में बिक रही है. यात्री डबल पैसे पर पानी की बोतलें खरीदने पर मजबूर है. स्टेशन पर चापाकल या खाने पीने की अन्य सामग्री की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश है. इस संदर्भ में ट्रेन में बैठे यात्री विनोद कुमार, मंजरे आलम, सलाउद्दीन आलम, रवि कुमार ने बताया कि हम लोग बांद्रा से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. वहीं आकाश वर्मा, संतोष राम, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार लक्ष्मी देवी सुमित्रा देवी आदि यात्रियों ने बताया कि हम लोग गोरखपुर से आ रहे हैं बरौनी तक जाना है, लेकिन स्टेशन पर 4:38 में ट्रेन पहुंची है. तब से अभी तक स्टेशन पर ही खड़ी है. स्टेशन के तरफ से कोई सूचना हम लोगों को नहीं मिल पा रही है. आखिर ट्रेन कब खुलेगी आगे क्या दिक्कत है नहीं पता चल रहा है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चनपटिया में 33000 केवीए का तार टूट कर उसी में उलझ गया है. जिससे ठीक कराया जा रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी तक ट्रेन साठी स्टेशन पर ही खड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है