प्रतिनिधि, जयनगर (मधुबनी) देवधा थाना क्षेत्र के सिमराढी गाढ़ा गांव के बीच एनएच-227 पर मंगलवार की रात अपराधियों ने आयुर्वेदिक चिकित्सक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने चिकित्सक को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना तत्काल देवधा थानाध्यक्ष को दी गयी. थाना प्रभारी प्रीति भारती दल-बल के साथ पहुंचीं. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को जयनगर अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सक की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के इनरवा कचरी टोल के वार्ड नंबर 7 निवासी राम भजन पासवान (45) के रूप में की गयी है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान जयनगर के बेतौंहा गांव निवासी भास्कर कुमार सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने बताया कि इस घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधी चिकित्सक से लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधी व चिकित्सक में हाथापाई होने लगी. इसी बीच एक अपराधी ने फायरिंग की, जो चिकित्सक को लगी. एक अपराधी द्वारा लूटे वाहन को लेकर फरार होने के दौरान वाहन अनियंतित्र होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आसपास के लोगों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल चिकित्सक के फर्द बयान पर देवधा थाना कांड संख्या 79/24 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी चंदन कुमार यादव फरार है. उसकी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है