बेतिया. भारतीय संविधान के जनक, समाज सुधारक, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 133 वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी और उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर माहरणालय स्थित उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, कुमार रविंद्र, अनिल कुमार सिंह, निगम आयुक्त शंभु कुमार, एसडीएम डा. विनोद कुमार, डीपीआरओ अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी. इस अवसर पर अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीएम व एसपी ने अम्बेडकर के पूरे जीवनकाल में उनके द्वारा दी गयी सीख का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है. उनके योगदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए समाज में अपना योगदान देना चाहिए. इसके बाद विभिन्न संगठनों के नेताओं ने भी उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा उन्हें याद किया. बाबा साहेब को माल्यार्पण करने वालों में जेडीयू के वरीय नेता नंदकिशोर बैठा, कांग्रेस के रविंद्र सिंह समेत बसपा, भीम आर्मी, अनुसूचित जाति कर्मचारी संगठन आदि के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया.