जुआ में पैसा हारने व आम तोड़ने की शिकायत से खफा दो नाबालिग दोस्तों ने की थी बबलू की हत्या
सिकटा थाना के बेहरी गांव निवासी सुरेश पटेल के पुत्र बब्लु कुमार 11 वर्ष की हत्या मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है.
नरकटियागंज/सिकटा. सिकटा थाना के बेहरी गांव निवासी सुरेश पटेल के पुत्र बब्लु कुमार 11 वर्ष की हत्या मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है. लेकिन हत्या के पीछे की वजहों को जानकर और हत्या में संलिप्त दो नाबालिगों की बात सुन कर आम लोग से लेकर पुलिस पदाधिकारी भी हैरान है. हत्या के पीछे जुआ में पैसा हारने व आम तोड़ने की शिकायत करने से खफा होकर हत्या करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने बबलू की हत्या के मामले में उसके दो नाबालिग दोस्तों से पूछताछ के बाद किशोर न्यायालय भेजा गया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सिकटा के बेहरी गांव निवासी सुरेश पटेल के 11 वर्षीय पुत्र बब्लु की हत्या मामले का पटाक्षेप कर लिया गया है. हत्या मामले का पटाक्षेप 24 घंटे के अंदर करते हुए दो नाबालिग को घटना में संलिप्त पाये जाने के बाद अरेस्ट कर लिया गया है. दोनों को जुबेनाईल कोर्ट भेजा जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी दोनों नाबालिग जुआ में 325 रुपये हार गये थे. इसको लेकर दोनों बबलू से नाराज थे. इसी बीच दोनों ने गांव के एक बगीचे से आम की चोरी की थी. इसपर बबलू ने इसकी शिकायत बगीचे के रखवाल अपने बड़े भाई से कर दी थी. इसपर बबलू के भाई ने दोनों को वहां से भगा दिया. इन दोनों बातों को लेकर दोनों नाबालिगों ने मिलकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. हालांकि शुक्रवार को जब ग्रामीणों ने शव के पास जानवरों और पक्षियों को देख तो इसकी शिकायत पुलिस को की. मृतक के परिजनों और आस पास के लोगो की मदद से मामले की जांच की गयी और हत्या में शामिल दो नाबालिग पकड़ लिये गये. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की उम्र 11 साल है. जबकि आरोपित दोनों नाबालिग की उम्र 13 और 12 वर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है