12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर नजर रखें बैकर्स: डीएम

बेतिया. लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बेतिया. लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिले के सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक, प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि अभ्यर्थी के स्वयं के नाम से अथवा उनके अभिकर्ता के साथ संयुक्त रूप से निर्वाचन के लिए बैंक खाता खुलवाने में बैंकर्स नियमानुसार सहयोग करेंगे. इसके साथ ही समय-समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का अचूक रूप से अनुपालन करेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य एक लाख रुपये से अधिक की जमा एवं निकासी की निगरानी करना एवं संदेहास्पद लेनदेन की सूचना जिला प्रशासन को देना है. उन्होंने कहा कि बैंकर्स एक लाख रुपये से अधिक ट्रांजेक्शन (विगत दो माह) पर नजर रखेंगे एवं जानकारी साझा करेंगे. आरटीजीएस के माध्यम से एक ही खाते से दूसरे खाते में एक से अधिक बार ट्रांजेक्शन से संबंधित गतिविधि पर नजर रखेंगे. अभ्यर्थी अथवा उससे संबंधित अन्य खाते से एक लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन एवं राजनैतिक दलों के खाते से एक लाख से अधिक ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) के द्वारा क्यूआर कोड जनरेट करके ही बैंक की नगदी अन्य शाखों या एटीएम में प्रेषित कराएं ताकि जांच के दौरान राशि की पुष्टि की जा सके. नगदी मूवमेंट के समय ईएसएमएस द्वारा जेनरेट क्यूआर कोड अनिवार्य रूप से रखा जाय. मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार, जिला बैंकिंग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एस प्रतीक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें