26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमकर बरसा बदरा, कई सड़कें हुई लबालब, खिल उठे किसानों के चेहरे

जिले में मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश ने नगर की सभी सड़कों को लबालब कर दिया. बारिश से एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे पर खुशी हैं.

बेतिया. जिले में मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश ने नगर की सभी सड़कों को लबालब कर दिया. बारिश से एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे पर खुशी हैं. धान की रोपनी हो रही हैं तो वहीं शहरी क्षेत्रों में लोग इस बात से परेशान हैं कि उन्हें पानी से भरी और कीचड़ से पटी सड़कों से ही गुजर कर अपने कार्य को निपटाना होगा. इधर, मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से नगर की कई सड़कों व गली मुहल्लों में जलभराव का नजारा दिखा. सबसे बदतर स्थिति लाल बाजार रोड में देखने को मिली, जहां चर्च रोड से लाल बाजार स्थित केशान बिजनेस हाउस तक की सड़कें लबालब थी. इसके अलावा नगर भवन रोड़, संत कबीर चौक, मीना बाजार, जंगी मस्जिद चौक, मेडिकल कॉलेज हाॅस्पीटल रोड, द्वार देवी चौक, लिबर्टी सिनेमा, थाना रोड़, बसवरिया, संत जेवियर्स स्कूल रोड की सड़कें भी घुटने पर पानी से भरी थी. मीना बाजार के कई दुकानों में पानी घुस गईं. हालांकि बारिश थमने के कुछ देर बाद ही पानी निकलने लगी. जहां जलजमाव था, देर शाम तक अधिकतर जगहों से पानी निकल गई. परेशान हुए स्कूली बच्चें, स्कूल ड्रेस भींगे स्कूल छुट्टी के समय हुई मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल से लौटने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश में भीगने के कारण बच्चों के स्कूल ड्रेस, बैग, जूते सब भींग गये. तो वही सड़कों पर जल जमाव और जाम के कारण उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ी. जल जमाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उठानी पड़ी. जहां स्कूल गेट के सामने खुला कच्चा नाला होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर पूरी सड़क पर बह रहा है. जीएमसीएच की भू-तल पानी पानी शौचालय के पानी से ही ओवरफ्लो होने वाले जीएमसीएच के भूतल में मंगलवार को पानी ही पानी दिखा. निर्माण के समय से ही जलजमाव को लेकर सुर्खियों में रहने वाला जीएमसीएच मंगलवार को भी चर्चा में रहा. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि विश्व स्तर पर क्वालिटी वाले कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाली एलएनटी कंपनी बेतिया के जीएमसीएच निर्माण म फेलियोर कैसे हो गई. अस्पताल पर ठीक पीछे ही चंद्रावत नदी तथा अस्पताल परिसर में सीवरेज प्लांट के बावजूद भी आखिर किन कारणों से एलएनटी ने जीएमसीएच के ड्रैनेज सिस्टम को चौपट कर दिया. अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर जल जमाव के कारण इमरजेंसी, कैजुअल्टी, डॉक्टर्स कक्ष, कंट्रोल रूम, माइनर ओटी, मेडिसिन स्टोर में कार्य कर रहे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मियों तथा मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें