Bagaha News: शराब तस्करों ने अब नदी को माना सुरक्षित रास्ता, यूपी से बिहार आ रही शराब की खेप जब्त
Bagaha News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी से बिहार लाई जा रही शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है.
Bagaha News: बिहार के बगहा में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. यूपी से नदी के रास्ते बिहार लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को बगहा नगर थाने की पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने यह करवाई नगर के दीनदयाल नगर घाट के पास की है . शराब तस्करों ने नदी को सुरक्षित रास्ता बना लिया है. अब नाव के सहारे बिहार में शराब की खेप पहुंचाई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने 165 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो को जब्त किया है. हालांकि बोलेरो चालक व तस्कर अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गए .
नदी के रास्ते यूपी से लाई गई थी शराब की बड़ी खेप
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप बगहा शहर में प्रवेश करने वाला है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी की टीम गठित कर नगर के दीनदयाल नगर घाट के छापेमारी की गई. इस दौरान एक बोलेरो में रखे 30 कार्टून से करीब 165 लीटर शराब को पुलिस ने जब्त किया है. उन्होंने बताया कि चालक व तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर चालक व तस्कर फरार हो गया है.
बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
चालक और तस्कर फरार
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में नगर थाने में कांड अंकित कर तस्कर और चालक की खोज की जा रही है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नये वर्ष में शराब की खेप बिहार में आने की प्रबल संभावनाएं हैं. ऐसे में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. नदी के रास्ते दियारा क्षेत्र में भी पुलिस शराब को लेकर सघन छापेमारी अभियान चला रही है. -चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट