55 करोड़ की लागत से बगहा पुलिस लाइन भवन को होगा निर्माण
बिहार पुलिस प्रशासनिक विभाग द्वारा पुलिस जिला बगहा में पुलिस लाइन निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिल गयी है. साथ ही भवन निर्माण को लेकर टेंडर भी हो गया है.
बगहा. बिहार पुलिस प्रशासनिक विभाग द्वारा पुलिस जिला बगहा में पुलिस लाइन निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिल गयी है. साथ ही भवन निर्माण को लेकर टेंडर भी हो गया है. उक्त जानकारी बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि 55 करोड़ की लागत से 18.40 एकड़ में विभागीय स्तर पर बगहा पुलिस लाइन भवन का निर्माण होगा. इसको लेकर सरकार के स्तर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही निर्माण एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. शीघ्र ही भूमि पूजन कर पुलिस लाइन के भवन का निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. एसपी ने बताया कि मंगलवार को निर्माण एजेंसी व भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने स्थल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिग्रहित भूमि पर ही पुलिस लाइन का निर्माण किया जाएगा. पुलिस लाइन निर्माण हो जाने से एक ओर जहां जवानों को रहने के लिए बैरक मिल जाएगा तो वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक को भी कार्यालय उपलब्ध हो जाएगा. गौरतलब हो कि वर्ष 1996 में पुलिस जिला बगहा का निर्माण किया गया था. तब से पुलिस कार्यालय का संचालन जल संसाधन विभाग के भवन में हो रहा था. ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व जल संसाधन विभाग की भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कर दिया गया था. लेकिन पुलिस केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई थी. इधर निर्माण को लेकर भवन निर्माण के अभियंता एवं एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अब शीघ्र ही पुलिस केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है