नशे में धुत होमगार्ड जवान का वीडियो हुआ वायरल

बगहा पुलिस जवान बिहार- यूपी की सीमा बांसी चेक पोस्ट पर कार्यरत है

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:31 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक होमगार्ड के जवान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत होमगार्ड का जवान बगहा पुलिस जवान बिहार- यूपी की सीमा बांसी चेक पोस्ट पर कार्यरत है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे .इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि रात के अंधेरे में शराब के नशे में धुत होमगार्ड का जवान विनय कुमार जमीन पर नशे में धुत होकर अचेत पड़ा हुआ है. जिसको बांसी चेक पोस्ट पर ही तैनात कुछ पुलिसकर्मी उसका नाम विनय रखते हुए उसे खींचकर उठा रहे हैं. उक्त जवान शराब के नशे में इतना धुत है कि वह उठ नहीं पता है. बोले थानाध्यक्ष वावत जानकारी में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है. होमगार्ड जवान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version