बैरिया के मजदूर की दानापुर में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र की बैरिया पंचायत अंतर्गत चूड़ी हरवा टोला गांव वार्ड नंबर दो निवासी हरेंद्र प्रसाद कुशवाहा के 27 वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुशवाहा विगत दो माह पूर्व दानापुर में किसी छड़ कम्पनी में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे, जहां शिव शंकर बेल्डर का काम करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:54 PM
an image

बैरिया. थाना क्षेत्र की बैरिया पंचायत अंतर्गत चूड़ी हरवा टोला गांव वार्ड नंबर दो निवासी हरेंद्र प्रसाद कुशवाहा के 27 वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुशवाहा विगत दो माह पूर्व दानापुर में किसी छड़ कम्पनी में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे, जहां शिव शंकर बेल्डर का काम करते थे. बैरिया वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य शंकर राम ने बताया कि बिगत दो मह पूर्व वे अपनी पत्नी को लेकर दानापुर किसी छड़ कंपनी में काम करने के लिए गए हुए थे. सात जनवरी मंगलवार के करीब 5:00 बजे शाम में वे बेल्डर का काम कर रहे थे कि ऊपर से अचानक उनके माथा पर लोहे का पलेटा गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद कंपनी के लोगों के द्वारा पटना के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना कंपनी वाले लोगों ने उसकी पत्नी अंजली देवी को दी. सूचना मिलते ही उसकी पत्नी बेशुद्ध हो गई. कुछ देर बाद इसकी सूचना वह अपने परिजनों को दिया. सूचना मिलने पर मृत शिवशंकर के परिजन शव को लाने के लिए पटना चले गए हैं. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक शव लेकर परिजन बैरिया की चूड़ी हरवा टोला घर पहुंच जाएंगे. अपने घर के अकेला कमाऊ पुत्र था. शिव शंकर जिसके भरोसे पूरा परिवार का भरण पोषण होता था. दो भाइयों में बड़ा भाई था शिव शंकर एक छोटा भाई बिट्टू कुमार जो पढ़ाई करता है. महज तीन वर्ष पूर्व हुई थी शिव शंकर की शादी अभी शिव शंकर का कोई संतान भी नहीं हुआ था. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version