समर्पण, बलिदान और भाइचारे का पैगाम देते तीन दिनी बकरीद पर्व शुरू
तीन दिवसीय कुर्बानी के त्योहार की शुरुआत सोमवार को मुस्लिम भाइयों ने अकीदत के साथ की.
बेतिया. तीन दिवसीय कुर्बानी के त्योहार की शुरुआत सोमवार को मुस्लिम भाइयों ने अकीदत के साथ की. अहले सुबह नहा धोकर एवं नये कपड़े पहन कर ईदगाहों में बकरीद की नमाज अता की गयी. नमाज के बाद कुर्बानी दी गयी. पूरे दिन एक दूसरे के यहां खाना खिलाने का दौर चलता रहा.
मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय, इनरवा, बास्ठा, पुरैनिया, पदमौल, पिड़ारी, भंगहा, सकरौल, भेड़िहारी, पुरूषोत्तमपुर आदि जगहों पर बकरीद को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
मौके पर पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने नमाज अता करने के बाद बताया कि सूबे व देश में भाईचारगी अमन व एक दूसरे के प्रति प्रेम बना रहे. इसकी दुआ अल्लाह ताला से नमाज के दौरान मांगी गयी है. बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी व पुलिस बल गश्त लगाते रहे.
सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में बकरीद के अवसर पर विभिन्न ईदगाह में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुसलमान भाईयों ने नमाज अदा किया गया. नमाज अदा करने के बाद बड़े बुजुर्गों एवं युवाओं समेत छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया. विभिन्न स्थानों के ईदगाह के समीप मेला लगा रहा, जिसमें बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं मुस्लिम भाइयों के साथ-साथ हिंदुओं ने भी इस मौके पर एक दूसरे को बधाई दी. बकरीद को लेकर स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पुलिस जवानों के साथ शांति पूर्ण व्यवस्था को लेकर विधि व्यवस्था में तैनात रहे. पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद संपन्न हो गया. उसके बाद दावतों का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चला.
नौतन प्रतिनिधि के अनुसार ईदगाहों में बड़ी शिद्दत के साथ सोमवार की सुबह बकरीद की नमाज़ अदा की गई. इस दौरान सभी को आपस में भाईचारा और शांति कायम रखने की नमाजियों ने दुआ की. अंचल क्षेत्र के खडडा बंगला टोला, इस्लामपुर, संतपुर, बुधवलिया, शिवराजपुर, मंगलपुर, जगदीशपुर, महुआवा, धूम नगर आदि ईदगाहों में सुबह से ही बकरीद की नमाज़ आदा करने के लिए लोगों की कतारें लगीं रहीं. एक दूसरे को गले लगकर बकरीद मुबारक दी गई.चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डो और ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में उत्साह के साथ नमाज अदा की गई. नगर के वार्ड नंबर 01, 10 के ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी. पर्व को लेकर छोटे बच्चें काफी उत्साहित थे. नगर के शिक्षाविद इरशाद हुसैन और समाज सेवी रिजवान अंसारी ने बताया कि यह त्योहार त्याग, समर्पण व बलिदान और आपसी भाईचारे का पैगाम देता है. मुस्लिम परिवार के लोगों ने नमाज के बाद अमन चैन व शांति की दुआएं मांगी. पर्व को लेकर आज दिनभर मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है